Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पिंक लाइब्रेरी का शुभारंभ




मोहम्मद उस्मान

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ब्लॉक परीक्षितगढ की ग्राम पंचायत खटकी में शिकायत  निराकरण दिवस का आयोजन ज़िला पंचायत राज अधिकारिक वीरेन्द्र सिंह एवं चौधरी ब्रहसिंह ब्लॉक प्रमुख परीक्षतगढ़ की अध्यक्षता में किया गया किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पिंक लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया गया। 


बता दें कि भारत सरकार के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि यह सप्ताह शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष रूप से अभियान से सम्बंधित है। उन्होंने पंचायत सचिवालयों को जनसेवा केंद्र के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए तथा ग्रामवासियों को बताया कि पंचायत सचिवालय बेहतर सेवाएँ देने हेतु क्रियान्वित किए जा रहे हैं, अतः सभी ग्रामवासी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि सेवाएँ सचिवालय से ही प्राप्त करें। उन्होंने गीला एवं सूखा कूड़ा घर से ही अलग कर सफाई कर्मचारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा उनका उचित निपटारण आरआरसी पर किए जाने हेतु संबंधित सचिव को निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत परीक्षितगढ डॉ. रामनरेश ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here