गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। रविवार को दिल्ली से ग्राम बोंदरा शादी में शामिल होने आए युवकों की कार वापस लौटते समय पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गई, हादसा भयानक होने के चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उसमें सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बोदरा में सगीर सैफी के पुत्र इमरान की बारात मेरठ समर गार्डन जा रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए लिए इमरान के दिल्ली छतरपुर निवासी दोस्त अख्तर, यामीन, शाहनवाज शामिल होने आए थे। गांव से मेरठ जाते समय राधना भट्टे के पास कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों उसी में भींच गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से।
कार में दबे घायलों को मुश्किल से बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई गई, तुरंत सभी को एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment