अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज चौकी क्षेत्र में राज बैंकट हॉल के पास देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई, हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, दो बुरी तरह घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटनाक्रम के अनुसार, गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह की ट्रैक्टर-ट्राली है। देर शाम रामराज से गन्ना डालकर गांव की ओर लौट रहा था। रास्ते में राज फार्म हाउस के पास हादसा हो गया, घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से तीन लोगों को बाहर निकाला। हस्तिनापुर सीएससी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश पुत्र मामराज व कृष्ण पुत्र तेजपाल दोनों को गंभीर चोटे आए हैं। बहादुर पुत्र धीरसिंह को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया।
रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह
का कहना है कि किसी वाहन को बचाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने
से हादसा लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। बहादुर पुत्र धीरसिंह का गांव स्थित
श्मशान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में
शोक की लहर है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment