अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में बुधवार को अमर उजाला दिशा के सहयोग से कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक परीक्षा आयोजित की गई।इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की सामान्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस) विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों की तर्क क्षमता, समझ और वर्तमान घटनाओं के प्रति जागरूकता का आंकलन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी परीक्षाएं विद्यार्थियों के बौद्धिक और व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत करती है हमें गर्व है कि हमारे छात्र इस परीक्षा में उत्साह पूर्वक शामिल हुए।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं विद्यार्थियों की सोच को विस्तृत करती है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।डी मोनफोर अकादमी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य और शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

No comments:
Post a Comment