अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बहसूमा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत कार्यालय पहुँचा। वहाँ नगर पंचायत मार्केट स्थित गौशाला के सुचारू संचालन, रखरखाव तथा अन्य आवश्यक विषयों पर नगर पंचायत चेयरमैन सचिन कुमार सुकड़ी व अधिशासी अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई।
अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत चेयरमैन सचिन सुकड़ी तथा नगर पंचायत के समस्त स्टाफ ने आश्वासन दिए गए। जिसमें गौशाला में पशुओं के खूंटों का नवीनीकरण चारे के लिए खोर एवं भूसा सेड के तीन सेट का शीघ्र निर्माण/मरम्मत गौशाला में तैनात कर्मचारियों को बेहतर देखरेख एवं जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए। भविष्य में गौशाला की समुचित देखभाल हेतु व्यापार मंडल के पदाधिकारी विनीत गोयल एवं आशीष सिघल को निरीक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी प्रदान की गई। बैठक के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने गौशाला परिसर का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक सुधारों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। रविंद्र अग्रवाल, महेश अजराडिया, नवनीत महेश्वरी, विनीत गोयल, विपुल अग्रवाल , आशीष सिघल सहित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment