नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामाजिक सरोकार, वैश्विक भाषा कौशल, लैंगिक संवेदनशीलता, तकनीकी विमर्श एवं सेवा कार्यों को केंद्र में रखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों एवं समाज की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
भाषा विभाग द्वारा लेफ्रेहिंदी एवं आई.के.बी.सी.सी. के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय छात्रों हेतु फ्रेंच एवं कोरियन भाषा कार्यशाला 2025–26 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एम.ए. अंग्रेज़ी की छात्रा सुश्री विधि गोस्वामी द्वारा परिचयात्मक वक्तव्य से हुआ, जिसमें उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उच्च शिक्षा एवं वैश्विक करियर में विदेशी भाषाओं की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित किया. विदेशी भाषा प्रभारी डॉ. रफ़त ख़ानम ने कार्यशाला में उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि फ्रेंच एवं कोरियन भाषा कार्यशाला 2025–26 का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक भाषाओं से परिचित कराना है, जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं विविध करियर अवसरों के द्वार खोलती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024–25 में विश्वविद्यालय द्वारा 25 छात्रों को फ्रेंच एवं कोरियन भाषा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जो इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है। लेफ्रेहिंदी से लया मेनन ने फ्रेंच भाषा पर ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। इसके पश्चात फ्रेंच भाषा की छात्राएँ विख्यात सिंह एवं पलक ने अपने अनुभव साझा किए। कोरियन भाषा सत्र को आई.के.बी.सी.सी. से श्री आयुष प्रियम, कोरियन भाषा प्रशिक्षक ने संबोधित किया। कोरियन भाषा की छात्राएँ अदिति, वंशिका एवं इशिका ने भी अपने अनुभव साझा किए। सुभारती प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ से श्री अमित कुमार वर्मा ने विदेशी भाषा दक्षता को रोजगार हेतु आवश्यक बताया। कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुधीर त्यागी के मार्गदर्शन में तथा भाषा विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा के अकादमिक नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में मानव शर्मा, सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर एवं आस मोहम्मद, अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परामर्शदाता की उपस्थिति रही। भाषा विभाग की शिक्षिकाएँ सान्या अग्रवाल, प्रीति सहित समस्त शिक्षकगण, संकाय सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वहीं सरदार पटेल सुभारती विधि महाविद्यालय द्वारा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम व एक ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के निदेशक न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेश चन्द्रा के निर्देशन में तथा संकायाध्यक्षा प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई के नेतृत्व में किया गया। शिक्षिका मुस्कान ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 पर विस्तार से जानकारी दी तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्रोताओं की सहभागिता सुनिश्चित की। निदेशक राजेश चन्द्रा ने लैंगिक संवेदनशीलता एवं रिपोर्टिंग तंत्र पर बल दिया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में फातिमा, भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल, मेरठ एवं वंशिका गुप्ता, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद संयुक्त रूप से प्रथम, प्रतिमा यादव एवं रिद्धिमा सचदेवा द्वितीय तथा सायशा अग्रवाल, आर्मी पब्लिक स्कूल, अहमदनगर तृतीय स्थान पर रहीं।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में डॉ. जे. ए. सिद्दीकी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डिजिटल युग में पुस्तकालयाध्यक्ष की बदलती भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर त्यागी ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया। अंत में डॉ. सपना शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. जावेद खान, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अल्पना, श्रीमती भावना जोशी सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। व साथ ही लैंगिक समानता एवं शिक्षा में मानवीय मूल्य विषय पर जेंडर सेंसिटाइजेशन गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें पुस्तकों एवं शोध लेखों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई।
वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी ट्रस्ट द्वारा एक पहल अनंत तक फाउंडेशन के सहयोग से आभा मानव मंदिर वरिष्ठ सेवा सदन में सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक सामग्री वितरित की गई। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. नूपुर कौशिक के साथ डॉ. नेहा सिंह, डॉ. अमित पूनिया, डॉ. पल्लबी मुखर्जी, डॉ. दानिश नौमान, डॉ. आदिल, इंजीनियर गुरुसेवक केसरवानी, डॉ. सरल काद्यान, अनुज एवं अरशद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. नूपुर कौशिक ने कहा कि विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता इन्हीं गतिविधियों के माध्यम से साकार हो रहा है।


No comments:
Post a Comment