Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 6, 2025

व्यापार संघ अध्यक्ष के भाई की दुकान में लाखों की चोरी

 


-आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में किया हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के बड़े भाई सतीश गर्ग की दुकान में बीती रात चोरी कर ली गई। गल्ले में रखी लाखों की नगदी के अलावा चोर किराना का सामान चोरी कर ले गए। व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


सतीश गर्ग की नगर के मुख्य बाजार में मैसर्स धर्मदास मुंशीलाल एंड सन के नाम से किराने की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे जीने से अंदर घुसे, गले से 1,15,000 नगद, 3 किलो चांदी के सिक्के, कमला पसंद के कूपन चोरी कर फरार हो गए। शनिवार सुबह व्यापारी के पुत्र आयुष गर्ग ने दुकान खोली तो दंग रह गया, जब गल्ला देखा तो उसमें रुपये गायब मिले। पुत्र ने अपने पिता घटना की जानकारी दी। जिस पर आस-पास के व्यापारी इकट्ठा हो गए। 


चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना का खुलासा करने की बात कही। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री गौरव गर्ग उर्फ पोपट, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, पंकज मित्तल, कृष्णा गर्ग, कालूराम त्यागी, मनोज कुमार, संजीव गर्ग, सुनील अग्रवाल, डा. समसुद्दीन, कपिल वाल्मीकि, डॉ. एनए खान आदि दर्जनों व्यापारी दुकान पर पहुंचे। इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई।


ये कहना है थाना प्रभारी का

थाना प्रभारी सुदीश कुमार सिरोही ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। खुलासे के लिए टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद व्यापारी शांत होकर वापस लौट गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here