Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 16, 2025

1971 की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में सुभारती विवि में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत–पाकिस्तान युद्ध 1971 की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में आज स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ परिसर स्थित शहीद स्मारक पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 1971 में 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चले भारत- पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए 16 दिसंबर 1971 को ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में पाकिस्तान के लगभग 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान का पूर्वी भाग एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आया। इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के लगभग 3843 अधिकारी, जेसीओ एवं जवान शहीद हुए तथा लगभग 9,500 सैनिक घायल हुए।

इस गौरवशाली विजय दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन सुभारती डिफेंस अकादमी के निदेशक (सेना मेडल) सेवानिवृत् कर्नल राजेश त्यागी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मार्गदर्शन सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक एवं उपवन क्लब के चेयरमैन डॉ. रोहित रवींद्र, विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज तथा महानिदेशक मेजर जनरल (सेना मेडल) सेवानिवृत्त जी.के. थपलियाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सुभारती डिफेंस अकादमी के छात्र-छात्राओं एवं शहीद उपवन क्लब के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर चक्र (सेवानिवृत्त) कर्नल हरिश चंद्र शर्मा ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा भी शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर सभी ने भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और राष्ट्र की रक्षा में उनके योगदान को सदा स्मरण रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम देशभक्ति और श्रद्धा के भाव के साथ सम्पन्न हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here