नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता तथा प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा के संचालन में कांग्रेस कार्यालय, बुढ़ाना गेट पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में SIR की अब तक कि समीक्षा कि गई, कार्यकर्ताओ ट्रेनिंग देते हुए SIR के विषय में विस्तार से बताया गया, मेरठ में एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रशासन द्वारा तेजी नहीं लाने पर चिंता व्यक्त कि गई। बैठक में दिल्ली में हुए भीषण बम ब्लास्ट में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई तथा केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया। बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में यह गहरी चिंता व्यक्त की गई कि राजधानी दिल्ली में हुए इस भीषण धमाके ने एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस समय पूरा देश इस त्रासदी से विचलित है, उस समय प्रधानमंत्री का देश से बाहर रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार जनता के दुःख-दर्द से कितनी दूर है।
रंजन शर्मा ने कहा कि देश के जिन 12 राज्यों में SIR कराया जा है, वहाँ के व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची आवश्यक रूप दर्ज करा दें। रंजन शर्मा ने कहा कि देश के नागरिक भय के माहौल में जी रहे हैं। सरकार को चाहिए कि इस आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए। उन्होंने कहा कि शहीदों और निर्दोष नागरिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय की मांग करती है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता BLO के साथ जाकर अपने अपने बूथ पर जाकर एक एक व्यक्ति कि वोट बनवाये। दिल्ली बम ब्लास्ट इस घटना ने केंद्र सरकार की सुरक्षा नीति की पोल खोल दी है। सरकार की लापरवाही के कारण आतंकवादी घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री को तुरंत देश लौटकर इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जनता के बीच विश्वास बहाल करने के ठोस कदम उठाने चाहिए।
पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामी अब साफ़ तौर पर जनता के सामने है। सरकार केवल बयानबाज़ी और प्रचार में व्यस्त है जबकि आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की घटनाओं पर चुप नहीं बैठेगी और जनता के हक की आवाज़ उठाती रहेगी।
प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी देश की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब देश शोक में डूबा है, तब प्रधानमंत्री विदेश में कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।
महानगर कांग्रेस पार्टी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि प्रधानमंत्री को तुरंत देशलौटकर इस त्रासदी पर अपना वक्तव्य देना चाहिए और शहीदों के परिवारों से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल संवेदना नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की मांग करती है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाने और आम नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक में उपस्थित महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, बैठक में मेरठ कोऑर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, मनिंदर सूद वाल्मीकि,रीना शर्मा,सलीमुद्दीन शाह,सलीम पठान,राकेश मिश्रा,कमल जायसवाल, शमसुद्दीन चौधरी, मतीन अंसारी. पीयूष रस्तोगी, हरीश त्यागी, अनिल प्रेमी,तेजपाल डाबका,मोहम्मद नाजिम, कपिल पाल, केडी शर्मा, बबली देवी, सोनम रानी,पुनीत शर्मा,कल्लू तेली, ऋषभ विश्वनाथ, देशपाल गुर्जर, डॉक्टर राजन त्यागी, कुलदीप शर्मा, उम्मीद अली, हरिकिशन प्रजापति, राकेश कुमार वर्मा, राजकुमार शर्मा, नरेश नेगी,राहत अली, प्रवीण कुमार, मुस्तकीम चौहान, मोo कामिल, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment