मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद के अंतर्गत एक क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक "अपशिष्ट से साज सज्जा सामग्री निर्माण"था।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने विभिन्न विभिन्न स्वरूपों में अपशिष्ट से साज सज्जा सामग्री बनाकर अपशिष्ट वस्तुओं का सही इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है यह प्रदर्शित किया। क्राफ्ट निर्माण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह एवं निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ डेजी वर्मा ने जज की भूमिका निभाते हुए विभिन्न क्राफ्ट को अवलोकित कर उन पर प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में चयनित क्रॉफ्ट का चुनाव किया। प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से अंशिका शर्मा बीकॉम तृतीय वर्ष एवं तान्या शर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से राशि चौधरी बीकॉम द्वितीय और स्वाति दीक्षित एमकॉम प्रथम वर्ष है तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से निशि शर्मा एमकॉम प्रथम और सुंदरी एम कॉम द्वितीय वर्ष रही। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग से डॉ0 नेहा सिंह और डॉ आकांक्षा रहे।
No comments:
Post a Comment