Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 29, 2025

गोल्डन हार्ट एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी और विंटर कार्निवल का हुआ भव्य आयोजन



शाहिद खान

नित्य संदेश, खतौली। बुढ़ाना रोड स्थित गोल्डन हार्ट एकेडमी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा और उत्साह से भरे माहौल में हुई। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों ने कुल 55 वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए। छात्रों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों, उनकी कार्यप्रणाली एवं उनके प्रयोगों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भौतिकी के प्रोफेसर अजय कुमार गर्ग व सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे चुके अनुभवी इंजीनियर रईस अहमद उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन कर छात्रों का मूल्यांकन किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। इसी के साथ आयोजित विंटर कार्निवल में छात्रों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए तथा क्रय-विक्रय के माध्यम से व्यापार की व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त की। वहीं आकर्षक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या रूहामा अहमद एवं प्रबंधक अकील अहमद ने पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मकता, ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। पूरा विद्यालय दिनभर उत्साह, सीख और मनोरंजन का केंद्र बना रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here