Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

थाना गंगानगर व फलावदा पुलिस ने लौटाए लाखों रुपये

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना गंगानगर एवं फलावदा की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा आवेदक की लाखों रुपये की धनराशि शत-प्रतिशत बरामद करा वापस कराई गई।


थाना गंगानगर के उप निरीक्षक शुभम चौधरी एवं महिला आरक्षी स्वाति ने बताया कि रोहिताश्व निवासी ई - 83/84 मीनाक्षीपुरम कॉलोनी नियर वीसी रेजीडेन्सी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी जानकारी के बिना फोन हैक करके धोखाधडी से उसके खाते से भिन्न-भिन्न ट्रान्जेक्शन में 99,000 रुपये की कटौती कर ली गयी थी। जिसकी शिकायत रोहिताश्व द्वारा 1930 पर की गई, शिकायत साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त हुई। कार्रवाई करते हुए बैंकों से समन्वय स्थापित किया गया। उक्त ट्रांसफर गयी राशि को फ्रीज कराया गया। विपक्षी के खाते में गयी शत प्रतिशत धनराशि 99,000 रुपए शनिवार को वापस करायी गई।



दूसरी ओर, थाना फलावदा पुलिस द्वारा साइबर ठगी में पीड़ित को दो हजार की धनराशि वापस करायी गई। उप निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को नईमुद्दीन पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम बातनौर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर शिकायत पर साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। जिससे आवेदक द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here