नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी, इन्फॉर्मेशन
साइंस विभाग, सोसाइटी फॉर इन्फॉर्मेशन एवं रिसर्च स्टडीज नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान
में जारी दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य समापन हुआ।
उच्च शिक्षा, सार्वजनिक और सामुदायिक पुस्तकालयों में डिजिटल नवाचार सेवा विषय पर आयोजित हुए इस सम्मेलन में 6 देश और भारत के 14 राज्यों के लाइब्रेरी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी शामिल हुए व इसके साथ ही 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पेरिस फ्रांस से फेबियो ऐलन एजुलोस, कैलिफोर्निया से डाना मारिया अरलानो ने सम्मेलन में पहुँच अपने विचार रखे। कनाडा से ऋचा गौतम व अमेरिका से प्रिया अरोड़ा और डॉ. नलिनी महाजन ने ऑनलाइन रूप से सम्मेलन में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार मोहम्मद याकूब, डॉ. सुधीर त्यागी,
डॉ. सरताज अहमद, डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. ऋितेष चौधरी, डॉ. मोनिका मल्होत्रा, डॉ. संतोष
गौतम, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. लवली, डॉ. अल्पना, डॉ. जावेद खान व भावना
जोशी समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment