Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 6, 2025

गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति ने दी आग, करीब तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सकिश्त निवासी नेपाल सिंह पुत्र लकी के गन्ने के खेत में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।आग लगने से खेत में खड़ी गन्ने की लगभग तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। घटना से किसान नेपाल सिंह पुत्र लकी का भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार किसान नेपाल सिंह का खेत गांव के भारी क्षेत्र में स्थित है गुरुवार दोपहर अचानक खेत में धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि गन्ने की फसल धू-धू कर जल रही थी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। किसान नेपाल सिंह ने बताया कि उसकी लगभग तीन बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह राख हो गई है घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है किसान ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है लोगों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here