नित्य संदेश ब्यूरो
खरखौदा। क्षेत्र के ग्राम कैली में भावी ग्राम प्रधान
उम्मीदवार सौरव त्यागी उर्फ सुक्की त्यागी के प्रयासों से एक नया कृषि मार्ग तैयार
किया गया है। यह मार्ग अंजू त्यागी के ट्यूबवेल से लेकर कालीचरण और तुषार के खेतों
तक बनाया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
सौरव त्यागी ने ग्रामवासियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित
कर इस कार्य को अंजाम दिया। राजस्व विभाग की टीम की मदद ली गई और मौके पर लेखपाल सोमेश्वर
शर्मा को बुलाकर रास्ते की विधिवत नपाई भी कराई गई। इस नए कृषि मार्ग से लगभग एक दर्जन
किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। अब उन्हें अपनी गन्ना लदी बुग्गी खेतों तक ले जाने में
किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। लाभान्वित किसानों में अरुण त्यागी,
कालीचरण त्यागी, स्व. रामफल त्यागी और बिरजे जाटव सहित कई अन्य किसान शामिल हैं। यह
विकास कार्य आगामी ग्राम पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच हुआ है। सौरव त्यागी
का यह कदम ग्राम में विकास कार्यों के प्रति उनकी सक्रियता को दर्शाता है, जिससे ग्रामीणों
में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है।

No comments:
Post a Comment