नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। समाजवादी आंदोलन के प्रणेता, धरती पुत्र श्रद्धेय
मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों को फल वितरण कर उनकी पुण्य स्मृति को नमन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित
कर की गई। सभी मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नेता जी के प्रति श्रद्धा व्यक्त
की। वक्ताओं ने अपने संबोधन में नेता जी के संघर्षशील जीवन, किसानों–मजदूरों के हित
में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों, उनकी सहज-सरल कार्यशैली, सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु
किए गए उनके अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह
यादव का सम्पूर्ण जीवन समाज के कमजोर वर्गों, युवाओं, शिक्षकों तथा आम गरीब जनता की
आवाज उठाने में बीता। कार्यक्रम में अली शाह, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज़ अंसारी, हाजी
आशिक अली, मंजूर मालिक, अशरफ राणा, अफ़ज़ाल मालिक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment