Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 5, 2025

जैदी फार्म में सफाई न होने से लोगों का जीना हुआ दुभर

 




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में उप्र कार्य समिति के सदस्य काज़ी शादाब ने बुधवार को नगरायुक्त से मुलाकात की। ज्ञापन देकर बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या-73 जैदी फार्म में सफाई व्यवस्था न होने तथा वार्ड की टूटी हुई सड़कों के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है।


भाजपा नेता काजी शादाब ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या-73 जैदी फार्म में चारों तरफ गन्दगी का ढेर लगा है। नालियाँ कूड़े से अटी पड़ी है, नालियों का पानी गन्दगी के कारण सड़कों पर आ गया है तथा सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े है, जिससे लोगों को सडकों पर चलने में भी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ गया है। विशेष रूप से ईमली वाली मस्जिद से लेकर बाले मियाँ तक नालियों का बुरा हाल है, नगर निगम द्वारा कई दिनों तक सफाई नहीं करायी जाती है, जिससे गन्दगी बढ़ जाती है। सर्दी के दिनों में गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही यह भी अवगत कराना चाहूंगा कि वार्ड संख्या-73 में जैदी की नई कोठी से लेकर ईमली वाली मस्जिद होते हुए बाले मियां की सड़क की स्थिति भी अत्यन्त खराब है, जगह-जगह गढ्‌ढे हो रहे है, जिससे चलने-फिरने में अत्यधिक परेशानी हो रही है। नगरायुक्त ने जल्द ही साफ-सफाई कराने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here