Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 8, 2025

सभासद को जान से मारने की धमकी, सीएम से की गई शिकायत वापस लेने का दबाव



साजिद कुरेशी 
नित्य संदेश, सरधना। नगर पालिका परिषद के सभासद आशीष त्यागी उर्फ़ सोनू को अपनी ही शिकायत वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सभासद ने थाना प्रभारी सरधना को लिखित में शिकायत देकर धमकी देने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

सभासद आशीष त्यागी ने शिकायत में बताया कि वह मोहल्ला गुजरान गेट, सरधना के निवासी हैं। उन्होंने नगर पालिका के लिपिक विपिन शर्मा और युनुस ठेकेदार  के खिलाफ अवैध संपत्ति और एक ही पद पर 27 वर्षों से कार्य करने के संबंध में मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर रखी है।

अपनी शिकायत के चलते सभासद सोनू त्यागी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोप लगाया है कि सरधना देहात के महाराणा प्रताप नगर निवासी एक व्यक्ति, जो कि नगर के प्रमुख व्यक्ति धनपाल जैन को गोली मारने के केस में अपने साथियों समेत जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है, वह उनके बारे में पता कर रहा था।
जब आशीष त्यागी ने उसे फोन कर नगर पालिका से संबंधित कोई काम होने की बात पूछी, तो आरोपी ने उन्हें सीधी धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा नेता मत बन, वरना जो हमने धनपाल का हाल किया था, वो हाल हम तेरा भी कर देंगे। अगर तूने अपनी शिकायत वापस नहीं ली।

सभासद आशीष त्यागी ने थाना प्रभारी से इस गंभीर मामले की जांच कराकर आरोपी शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा पर तुरंत कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा है कि इस धमकी के बाद उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। 

दूसरी और श्याम सुंदर ने भी थाने में तहरीर दी जिसमें बताया गया की सभासद सोनू त्यागी ने से पहले दो बार फोन किया और कहा कि यदि वह लिपिक विपिन शर्मा के डेढ़ लाख रुपया दिलवाएं तो वह अपनी शिकायत वापस ले लेगा उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप निराधार है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।





No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here