-सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन में हुआ
आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुभार्ती विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स और फैशन
डिज़ाइन कॉलेज के सीनियर बैच ने कॉलेज परिसर स्थित पंडित रविशंकर म्यूज़िक हॉल में
“फ्रेशर’स फ्रेगरेंस 2025” नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुआ,
जिसमें प्रो. डॉ. पिंटू मिश्रा, प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. विधि खंडेलवाल और डॉ.
नेहा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक
शब्दों से संबोधित किया। प्रो. डॉ. पिंटू मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य
की शुभकामनाएँ देते हुए फ्रेशर्स को सलाह दी कि वे अपने सीनियर्स से सीखें और पढ़ाई
पर पूरा ध्यान दें। प्रो. डॉ. भावना ग्रोवर ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते
हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में टीमवर्क की भावना को बढ़ाते हैं और उनकी प्रतिभाओं
को मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का थीम हैलोवीन रखा गया था। छात्रों ने हॉल को रंग-बिरंगी
लाइट्स, गुब्बारों और चमकते सितारों से सजाया। डॉ. विधि खंडेलवाल ने फ्रेशर्स का स्वागत
किया और सीनियर्स को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
नृत्य, गायन और अन्य शानदार प्रस्तुतियाँ दी
कार्यक्रम में नृत्य, गायन और अन्य शानदार प्रस्तुतियाँ
दी गईं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और मिस्टर फ्रेशर के रूप में
तरुण (एनीमेशन विभाग) और अमोल (पेंटिंग विभाग) को चुना, मिस फ्रेशर के रूप में राशिका
(परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग) और खुशी मल्होत्रा (परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग) को चुना गया।
सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कई छात्रों ने सेल्फी बूथ पर यादगार
पलों को विभिन्न पोज़ में कैमरे में कैद किया।

No comments:
Post a Comment