नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में आयोजित कार्यक्रमों ने एक ओर जहां नवागंतुक छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ छात्रों को करियर की राह दिखाई। केरल वर्मा सुभारती विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय फ्रेशर्स पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, तो वहीं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा आयोजित कैंपस भर्ती अभियान में छात्रों को नौकरी के अवसर मिले।
विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में विज्ञान संकाय के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान संकाय के डीन प्रो. (डॉ.) रवीन्द्र कुमार जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डीन प्रो. जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ आत्मविकास पर ध्यान केंद्रित करें और हर अवसर का लाभ उठाकर निरंतर आगे बढ़ते रहें।" कार्यक्रम में सीनियर छात्रों ने नृत्य, गीत और नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें कई राउंड के बाद वाकुल व श्रेष्ठ अनिल कुमार को मिस्टर फ्रेशर 2025 और शगुन तोमर व अनन्या को मिस फ्रेशर 2025 का ताज पहनाया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शशिराज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक ओर जहाँ नवागंतुकों का स्वागत हो रहा था, वहीं विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण प्लेसमेंट एवं उद्योग इंटरफ़ेस विभाग ने आर.के. इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक सफल कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया। शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अंतिम वर्ष के छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद दो छात्रों को तत्काल नौकरी का प्रस्ताव मिला, जबकि कुछ अन्य के परिणाम प्रतीक्षित हैं। प्लेसमेंट निदेशक अमित कुमार वर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम भविष्य में भी आपके लिए ऐसे और अवसर लाते रहेंगे।" इन आयोजनों ने सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
No comments:
Post a Comment