वसीम अहमद
नित्य संदेश, मुंड़ाली। भटीपुरा स्थित उमालोक पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, प्रधानाचार्या डा. लता शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया।
प्रतियोगिता के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी में साद ने प्रथम, नव्या ने द्वितीय व काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलेकेजी कक्षा में जुनैद ने प्रथम, देविका ने द्वितीय व आर्य चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी कक्षा में अनाव्रत ने प्रथम, अहीरा ने द्वितीय व दीवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 में निकुंज ने प्रथम, सानिध्य ने द्धितीय व अफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में षिव व दर्ष ने प्रथम, परी व छवि ने द्वितीय और आजम व असद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में आरुश ने प्रथम, दक्ष ने द्वितीय व सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में अंषु ने प्रथम, अदविक ने द्वितीय व सादाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में नावेद ने प्रथम, तनवी ने द्वितीय व यषी तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में अन्नया व वैशनवी ने प्रथम, अर्जित व देव ने द्वितीय व देव-2 व पियुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7 में सादिक व अबुजर ने प्रथम, सक्षम व अर्जुन ने द्वितीय तथा ओवी व विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में विराज ने प्रथम, षौर्य ने द्वितीय तथा तपस्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों की प्रतियोगिता के बाद अभिभावकों की भी विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment