नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गढ़ रोड स्थित मेघराजपुर में पद्मावती उमेश चंद्र
सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्या भारती द्वारा
"सप्शती संगम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाएं उपस्थित
रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अध्यक्षा मिथिलेश तोमर
रही। मुख्य अतिथि अलका तोमर (कुश्ती के क्षेत्र में अर्जुन अवार्ड प्राप्त) ने अपने
जीवन का उदाहरण दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अंशु शर्मा रही। कार्यक्रम की दूसरी
वक्ता गार्गी श्रीवास्तव रही। संचालन हेमा द्वारा किया गया।

No comments:
Post a Comment