नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समन्वयक प्रो० रविंद्र शर्मा और विभाग के शिक्षकों के स्वागत से हुई। प्रो० शर्मा ने सभी छात्रों को विवश्विद्यालय एवं विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा नव प्रवेशित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।
फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य और खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और ऊर्जा से भर गया।
इस अवसर पर कुनाल मिस्टर फ्रेशर, एवं खुशी त्यागी और दिशा बंसल संयुक्त रुप से मिस फ्रेशर चुने गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के डॉ० बबिता त्यागी, डॉ० शिवानी, डॉ० दीपक, डॉ० सोनम, डॉ० आशु त्यागी आदि सभी प्राध्यापकों एवं विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा। विभाग के छात्र-छात्राओं आशी सिद्धू, हर्षित, कार्तिकेय, श्लोक, स्वाति, मानिक त्यागी , शौर्य और महक का भी विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment