Breaking

Your Ads Here

Monday, November 17, 2025

छात्रों ने किया मदर डेयरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के यूजी एवं पीजी कार्यक्रमों के 40 छात्रों ने डॉ. किरण रानी पंवार और श्री कपिल कुमार के नेतृत्व में मदर डेयरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। 

प्रस्थान से पूर्व एचओडी प्रो. ज्योति गौर और डॉ. मनोज त्रिपाठी ने छात्रों को रवाना किया। प्लांट प्रतिनिधि नेहा ने छात्रों को दूध संग्रहण, गुणवत्ता परीक्षण, पास्चुरीकरण, पैकेजिंग और वितरण शृंखला की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरे से छात्रों को खाद्य सुरक्षा, एफएसएसआई मानकों और सतत विकास लक्ष्यों की व्यावहारिक समझ मिली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे औद्योगिक दौरे शिक्षा को व्यवहारिक अनुभव से जोड़कर उद्योग-अकादमिक समन्वय को सशक्त बनाते हैं।”

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here