नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन
विभाग एवं एंडोक्राइनोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते मधुमेह के मामलों, उनके कारणों, जटिलताओं तथा
रोकथाम के उपायों के प्रति जनता एवं चिकित्सकों में जागरूकता फैलाना था।
विश्व मधुमेह दिवस पर मेडिसिन ओपीडी गार्डन के सामने यूजी
एमबीबीएस बैच द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में
छात्रों ने मधुमेह के लक्षण, जोखिम कारकों, गलत जीवनशैली के दुष्प्रभाव, समय पर जांच
की आवश्यकता तथा स्वस्थ आदतों के महत्व को सरल, सहज और प्रभावी तरीके से दर्शाया। यह
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से और भी गरिमामयी बन गया। कार्यक्रम में डॉ.
ज्ञानेश्वर टोंक (उप-प्राचार्य), डॉ. धीरज राज बलियान (SIC), डॉ. अनुपमा (CMS), डॉ.
योगिता सिंह (HOD एवं प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग), डॉ. आभा गुप्ता (प्रोफेसर), डॉ. संध्या
गौतम (HOD एंडोक्राइनोलॉजी एवं प्रोफेसर), डॉ. स्नेहलता वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर),
डॉ. अविनाश, डॉ. आयुषी आदि मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment