Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 4, 2025

खतौली मार्ग पर धीमा चल रहा मार्ग का निर्माण कार्य, पत्थर और धूल से लोग परेशान

 

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। खतौली मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य होने के कारण उस पर पत्थर और मिट्टी डाली गई है।मगर सड़क निर्माण कार्य काफी दिनों से रूका हुआ है। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों व ग्रामीणों के साथ ही किसानों को खेतों में आने जाने में परेशानी हो रही है।इसके अलावा मार्च पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्रवासियों ने मार्ग को जल्द निर्माण कराने की मांग की है।गांव शाहपुर बटावली निवासी ग्रामीण विजय ढाका का कहना है कि बहसूमा खतौली मार्ग पर निर्माण कार्य काफी दिनों से रुका हुआ है मार्ग पर मिट्टी व पत्थर के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पत्थरों के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग पर बहुत धीमा काम चल रहा है काफी दिनों से काम रुका हुआ है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मार्ग पर पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है धूल के कारण परेशानी हो रही है।मार्ग पर पत्थर पड़े होने के कारण वाहनों के टायर खराब हो रहे हैं किसानों को खेतों में जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वही दुकानदारों का कहना है कि बहसूमा खतौली मार्ग का निर्माण कार्य काफी दिनों से धीमा रूका हुआ है निर्माण कार्य धीमा चलने के कारण पूरा दिन धूल उड़ती रहती है धूल के कारण दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है जिससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई राजीव कुमार का कहना है कि जल्द ही निर्माण कार्य तेज कराया जाएगा जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here