अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पैदल गश्त किया साथ ही जागरूकता के उद्देश्य वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में थाने के सामने, मुख्य बाजार, चौराहों व बाईपास तिराहे पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना नंबर प्लेट,बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चार पहिया चालकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गई।कई वाहनों के चालान काटे गए और कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों के पालन और असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है।
चेकिंग के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह, उपनिरीक्षक सोनू चौधरी, उपनिरीक्षक अभिषेक प्रताप, उपनिरीक्षक पंकज कुमार गौतम, उपनिरीक्षक राज गौरव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment