रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड पखवाड़े के अंतर्गत कैंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन भाजपा नेताअमित मोहन टिपू ने फीता काट कर कियाद्ध
इस कैंप का उद्देश्य सीनियर सिटीजन यानी 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का गोल्डन कार्ड बनाना था, जिसमें कुल 5 लाभर्तियों को कार्ड वितरित किए गए, कैंप में कलतक 15 कार्ड बनाए गए। कैंप में ब्लॉक मैनेजर शाह आलम ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा जिसमें योग्य लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे कोई भी पात्र लाभार्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षितगढ़ वह गांव में कार्यरत आशाओं के द्वारा अपने कार्ड निशुल्क बनवा सकता है इस पैक वाले के अंतर्गत आशाएं घर घर जाकर भी कार्ड बनेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक मैनेजर श्री शाह आलम, स्टाफ ऑफिसर कृष्णा, आयुष्मान मित्र शिवम, एंबुलेंस चालक शिवम अनुग्रह बबली विजय व अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे

No comments:
Post a Comment