Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 15, 2025

हिस्ट्रीशीटर के पुत्रों ने युवक को धमकाया, एसएसपी से शिकायत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हिस्ट्रीशीटर जाकिर के पुत्रों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। शिकायत एक महिला ने एसएसपी से की है। आरोप है कि दबंगों ने उसके पुत्र के साथ घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए है।


रजिया पत्नी नवाब निवासी गली संख्या-12 न्यू तारापुरी थाना लिसाड़ीगेट ने बताया कि उसका पुत्र साहिल गत 13 नवंबर को सुबह काम पर जा रहा था, तभी देवर के लड़के समद व अरमान पुत्रगण जाकिर निवासी नूरनगर की पुलिया, देवरानी अफसाना पत्नी जाकिर व इलमा पत्नी समद निवासीगण गली संख्या-12 न्यू तारापुरी घर के अन्दर घुस गए। उसके पुत्र साहिल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। समद, अरमान व जाकिर बदमाश किस्म के व्यक्ति है तथा हिस्ट्रीशीटर है। जिनका काम आए दिन चोरी, डकैती, हत्या व लूटपाट करना है। अन्य कई जिलों में भी इनके विरूद्ध मुकदमें दर्ज है। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। आरोप लगाया कि समद अपनी अन्टी में तमन्चा लगाकर उसके घर पर कई बार आकर धमकी देकर गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here