नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी
के नेतृत्व में हजारों किसान रविवार को सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सोरम सर्वखाप
सर्वजातीय पंचायत में शामिल होने के लिए भुनी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। भुनी टोल
प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गई। टोल की दो लाइनें फ्री भी चलानी पड़ी। तीन दिनों तक
सोरम में सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान देशपाल, नरेश,
सत्येंद्र, सत्यवीर, हर्ष, वीरेंद्र, विनोद, वीरेंद्र, बिट्टू, सनी प्रधान, सुखपाल,
हरेंद्र, राजकुमार, अनूप, मोहित, विनय, बीरम, मनोज, हरेंद्र, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment