Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 15, 2025

“नारी सशक्तिकरण एवं अभिव्यक्ति” पर काव्य एवं स्लोगन प्रतियोगिता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मिशन शक्ति फेज़–5 के अंतर्गत सुभारती विवि की महिला सशक्तिकरण समिति ने जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल के सहयोग से “नारी सशक्तिकरण एवं अभिव्यक्ति” विषय पर काव्य गोष्ठी और स्लोगन-राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मदन मोहन मालवीय सभागार में किया।


मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रेखा गुप्ता (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञछत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल) और डॉ. स्वेता भारद्वाज (अतिरिक्त डीन छात्र कल्याण एवं एसोसिएट प्रोफेसरफैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजीउपस्थित रहीं। दोनों ने छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रफ़त खानम के स्वागत भाषण से हुई। अध्यक्ष डॉ. अंशुल त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कविताओं के माध्यम से महिला अस्मिता पर प्रभावशाली विचार साझा किए। 


डॉ. सारिका अभय (संयोजक जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल) ने शैक्षणिक संस्थानों में जेंडर सेंसिटिविटी पर प्रकाश डाला। काव्य गोष्ठी का संयोजन डॉ. रफ़त खानम और स्लोगन प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अरुणा बंसल ने किया। मंच संचालन विधि गोस्वामी और कनिष्का गौतम ने आत्मविश्वास के साथ संभाला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here