Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 2, 2025

दीपक ने किया दुष्कर्म, करोड़ों की ठगी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

 


-पूर्व सपा नेता दीपक गिरी के खिलाफ अपने वकील के साथ की प्रेसवार्ता

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पूर्व सपा नेता दीपक गिरी के ख्निलाफ पीड़िता ने रविवार को गंगानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता की। आरोप लगाया कि चार साल तक दीपक ने उनको ब्लैकमेल किया। यौन शोषण करके 50 लाख से अधिक रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा 20 से 25 लाख रुपये के गहने भी ठगी लिए। थाना भावनपुर में फिरौती, यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और जातिसूचक गालियों से संबंधित एफआईआर कराई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रेसवार्ता में पीड़िता के साथ उनके वकील अब्दुल वहाब भी मौजूद रहें।


पीड़िता ने बताया कि वे एक क्लास-वन महिला अधिकारी हैं। 2018 में दीपक गिरी ने दोस्ती के बहाने संपर्क बढ़ाया। फिर आपराधिक षड्यंत्र के तहत फेसबुक से नंबर लेकर कॉल किया और घर से बाहर बुलाया। फरवरी 2021 में एक मकान में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, दुष्कर्म करने के बाद उनकी अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा, इसके बाद लगातार चार वर्षों तक धमकाकर यौन शोषण किया। इस दौरान 50 लाख से अधिक की रकम वसूल कर ली। अधिकतर भुगतान बैंक, लेन-देन (ट्रांज़ैक्शन) से हुए, जिसके सबूत पीड़िता ने मीडिया के सामने पेश किए। बताया कि दीपक ने ब्लैक मेलिंग कर दबाब देकर उसके पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा डलवाया। जबरदस्ती साथ रहने का दबाव बनाया। महिला ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से सगाई के बाद 16 अक्टूबर को दबाव देकर साथ रहने के लिए समझौतानामा बनवाया। 


जब विरोध किया, तो सपा नेता ने जान से मारने की धमकी दी। सोने-चाँदी के आभूषण बिकवाकर, आर्थिक रूप से कंगाल कर दिया। आरोप लगाया कि सपा नेता के पुलिसकर्मी पिता, भाइयों ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदसलूकी की, जातिसूचक गालियाँ दीं और छेड़खानी करते हुए घसीटा, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद 19 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने उसको एक रेस्टोरेंट के बाहर बुलाया, पूनम ने अपने मंगेतर दीपक के पक्ष में वीडियो बनाने के लिए कहा। अरविंद गिरी (प्रदेश अध्यक्ष, युवजन सभा सपा) पर आरोप लगाने के लिए कहा, जिसके सबूत उसके पास हैं। जब वीडियो बनाने से मना किया तो अपहरण का प्रयास किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद थाना भावनपुर पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


पीड़िता बोली-“एक सरकारी अधिकारी हूं, मुझे न्याय चाहिए”

महिला अधिकारी ने यह भी बताया है कि उसके पास सपा नेता की रिकॉर्डिंग्स और व्हाट्सएप चैट्स हैं, जिनमें आरोपी स्वयं पैसों के लेन-देन अश्लील फोटो भेजने, गालियां और धमकियों की बात करता हुआ सुना जा सकता है। पीड़ित ने कहा कि “मुझे न्याय चाहिए” मैं एक सरकारी अधिकारी हूँ। चार साल तक मेरी इज़्ज़त और मेहनत की कमाई लूटी गई। अब मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाती हूँ कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।


महिला के सवाल, जो पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहें

कहा कि जब एक क्लास-वन महिला अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी है? लेकिन “अब तक मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा गया, लेकिन अब मैं कानून के ज़रिए हर उस व्यक्ति को जवाब दूँगी, जिसने मेरे साथ विश्वासघात, शोषण और अमानवीय व्यवहार किया है।” जहाँ एक छेड़छाड़ करने पर योगी पुलिस आरोपियों के पैर में गोली मार रही है, वहीं एक महिला अधिकारी के साथ बलात्कार व ब्लैकमेल के बाद FIR होने के बावजूद मेरठ की पुलिस खामोश क्यों है? आरोपी ने 1.40 करोड़ की वसूली कर ली, जिसका सबूत है, लेकिन पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? सोने-चाँदी के आभूषण बिकवाकर, उसे आर्थिक रूप से कंगाल कर चुका है, और उसके पति से तलाक लेने का दबाव डालता रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here