Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 2, 2025

आजाद समाज पार्टी ने रैली की तैयारी के लिए बनाई रणनीति

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मवाना रोड स्थित बक्सर में आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया। बैठक में तय हुआ कि रैली में मजबूत तरीके से भागीदारी की जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।


मंडल प्रभारी अली शेर ने आहवान किया कि बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक जनता को जोड़ा जाएगा। हर नागरिक, नौजवान और संविधान प्रेमी इस ऐतिहासिक रैली में शामिल होकर लोकतंत्र रक्षा के इस संघर्ष का हिस्सा बने। सक्रिय तथा प्रतिनिधित्व विहीन जातियों में लीडरशिप तैयार करेंगे। सांगठनिक ढांचा बनाया जाएगा और पंचायती राज चुनाव में बड़ी संख्या में जीतने के लिए वृहद और आधुनिक मैनेज से रणनीति के निर्देश दिए गए। इस दौरान देव प्रताप सिंह को प्रदेश प्रवक्ता, अली शेर को मंडल प्रभारी भाईचारा मेरठ मण्डल, शाहवेज आलम को (प्रदेश सचिव) सहारनपुर मण्डल, जय प्रकाश (छोटू चौधरी) सिद्धार्थ नगर, अब्दुल हालिम रज्जु भैया सिद्धार्थ नगर, राम सजीवन गौतम सिद्धार्थ नगर, राम स्वरूप विश्वकर्मा कानपुर मण्डल, अनिल विश्वकर्मा कानपुर मण्डल, अर्जुन चौधरी सिद्धार्थ नगर, जितेंद्र चौधरी सिद्धार्थ नगर, इंतियाज खान मुरादाबाद मण्डल, विकास कश्यप सिद्धार्थ नगर, महेश कुमार सिद्धार्थ नगर, साधु सरन लखनऊ मण्डल एवं सोनू चौधरी प्रयागराज मण्डल दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here