नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विद्या भारती अखिल भारतीय द्वारा साहिबाबाद में
गत 20 से 23 नवंबर तक आयोजित 36वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण
सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए
कुल 26 स्वर्ण, 3 रजत और 9 कांस्य पदक प्राप्त किए।
उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय को विद्या भारती
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित पश्चिम उप्र ओवरऑल चैम्पियनशिप प्रदान की
गई। ओवरऑल चैम्पियनशिप में सबसे अधिक स्वर्ण पदक विद्यालय के प्रतिभागियों ने ही जीते।
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा एवं प्रबन्ध समिति ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देते
हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच जॉनी चौधरी को उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं ओवरऑल चैम्पियनशिप
में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नीरज
कुमार, संजय सैनी, धीरज कुमार, चांदनी नेगी आदि उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment