Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 22, 2025

33वें वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर आर्य समाज पल्लवपुरम ने की प्रेस वार्ता


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आर्य समाज पल्लवपुरम के 33वें वार्षिकोत्सव एवं वेद-प्रचार समारोह के संबंध में शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। 

प्रधान इंo यशपाल सिंह ने बताया कि वार्षिकोत्सव 23 नवंबर को वैदिक परंपराओं के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विदूषी आचार्या डॉ. ऋतिका आर्य, भजनोपदेशक श्रीनन्द आर्य और आचार्य आनन्द प्रकाश शास्त्री यज्ञ, भजन और प्रवचन द्वारा वेद संदेश देंगे।

समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे यज्ञ से होगी, इसके बाद 10 से 12 बजे तक भजन-प्रवचन तथा अंत में 12 बजे ऋषि लंगर का आयोजन रहेगा। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता की अपील की। 

प्रेस वार्ता में राजीव वर्मा, सुधीर मेहरा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, अरुण वर्मा, लक्ष्य बालियान, नवनीत पंवार, डॉ. विपिन, इंदिरा, सुषमा और सात्विक बालियान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here