नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की
बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत पिछले 20 वर्षों से लंबित मासांत
लाभ प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण निर्णय से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों
में हर्ष और संतोष की लहर दौड़ गई है।
निर्णय पारित होने के उपरांत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों
ने विधायक एवं एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के निवास पर पहुंचकर उनका हार्दिक धन्यवाद
ज्ञापित किया। कर्मचारियों ने कहा कि श्री भारद्वाज ने सदैव कर्मचारियों के हितों की
आवाज बुलंद की है और उनके निरंतर प्रयासों एवं संवेदनशील हस्तक्षेप से ही यह वर्षों
से लंबित मामला सुलझ पाया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष
सतेंद्र सोलंकी, महामंत्री अभिषेक, जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा, मेरठ कॉलेज कर्मचारी समिति
एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर भट्ट तथा मेरठ मंडल
के संरक्षक विनय कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। सभी उपस्थित सदस्यों ने
एक स्वर में धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वे
केवल एक जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों के सच्चे हितैषी और मार्गदर्शक हैं।

No comments:
Post a Comment