रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोहित हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 27 अगस्त को पसवाड़ा में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। आरोप निखिल उर्फ निक्की पर लगाया गया था। निखिल ने उधार के पैसे के लेन-देन के मामले में सिर में हथोड़ा मारकर हत्या कर दी थी।
शनिवार को थाना पुलिस ने निखिल उर्फ निक्की को किठौर
मार्ग मनसा देवी के पास कलीरामपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा रिश्तेदार
शनि उर्फ शेखर पुत्र सुखराम पाल ग्राम मोरना थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर को अलीपुर
उर्फ आलमपुर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद कर लिया गया
है। थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि आरोपी निखिल ने अपने दोस्त सोहित से 4500
रुपए उधार लिए थे। पैसे मांगने पर मां के साथ गाली गलौज की थी, तभी से रंजिश रखने
रखने लगा, 27 अगस्त को घर से बुलाकर ले गया और जंगल में शराब पिलाकर सिर में
हथोड़ा मारकर हत्या कर दी। 29 अगस्त को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

No comments:
Post a Comment