Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

कनोहर लाल में रंगोली, दिया और बंधनवार प्रतियोगिता आयोजित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में रंगोली, दिया सज्जा एवं बंधनवार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अनुपयोगी सामग्री का उपयोग करके बहुत सुन्दर रंगोली, दिया और बंधनवार बनाए।


आयोजन सहायक आचार्या कनु प्रिया, संध्या यादव, अंजलि लोधी ने किया। कार्यक्रम में लैब इंचार्ज प्रियंका सैनी का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मण्डल में राजनितिक शास्त्र विभाग से प्रो. विनीता सिंह एवं संस्कृत विभाग से डॉ. अर्चना प्रिया आर्य रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि, द्वितीय वंशिका एवं तृतीय स्थान पर सुनैना और अदिति रही। दिया सज्जा प्रतियोगिता में आँचल पॉटर प्रथम, कविता द्वितीय एवं तनु गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही। बंधनवार प्रतियोगिता में सुभी प्रथम स्थान, पारुल एवं दीपा द्वितीय एवं कीर्ति तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएँ कार्यक्रम में उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here