नित्य संदेश एजेंसी
नई दिल्ली। ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने पांच दशकों के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया.
ANI के अनुसार, अभिनेता-निर्देशक असरानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दीवाली के दिन ही उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांसें ली. उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया. दिवंगत अभिनेता असरानी के प्रबंधक बाबूभाई थिबा ने बताया, ‘असरानी का सोमवार दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बहन और भतीजा हैं.’
बता दें, असरानी ने अपने करियर में शोले, बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात और रफूचक्कर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. आखिरी बार वह साल 2023 में नॉन स्टॉप धमाल और ड्रीमगर्ल 2 में नजर आए थे.
असरानी का जन्म सिंधी मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. उनके पिता बंटवारे के बाद जयपुर शिफ्ट हो गए थे और कारपेट की दुकान खोली थी. उनकी चार बहनें और तीन भाई हुए. कुछ ने फैमिली बिजनेस को संभाला लेकिन असरानी ने एकदम नया रास्ता चुना. उन्हें करियर में शोले के जेलर के रूप में आजतक लोग याद करते हैं.
असरानी ने राजस्थान से ग्रेजुएशन किया और फिर जेवियर स्कूल से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने करियर की शुरुआत वॉइस आर्टिस्ट की. फिर वह फिल्मों में चले आए और उनकी पहली फिल्म थी हरे कांच की चूड़ियां (1969). आगे चलकर वह कई सपोर्टिंग किरदारों में नजर आए और खूब फेमस हासिल किया.
सोर्स
न्यूज 18 इंडिया
No comments:
Post a Comment