नित्य संदेश ब्यूरो
दौराला। शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सिवाया स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लाॅक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय के कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने प्रतियोगिता का दीप जलाकर शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय पबरसा की छात्रा आकांक्षा ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय अख्तियारपुर की छात्रा दीपांशी ने द्वितीय, वलीदपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा वंशिका ने तृतीय, खिर्वा नौबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा वैष्णवी ने चर्तुथ, रसूलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा इंशा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्टेशनरी किट वितरित की गई। जिले के लिए चयनित सभी पांच छात्राओं को तीन-तीन हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। संचालन शिक्षक मौ. आशिक ने किया। इस दौरान प्रदीप पूनिया, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, डॉ. संजीव, पंकज, अरविंद, जसवीर, अशरफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment