Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

परतापुर बराल में कन्हा उपवन गोशाला हुई हाईटेक

 


-सीसीटीवी कैमरे लगे, गोवंश को अलग-अलग 9 शैड में रखा गया

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। परतापुर बराल स्थित कान्हा उपवन गोशाला की स्थिति सुधार की ओर है। गोवंश की दयनीय हालत को लेकर गत दिनों पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, अब गोशाला में काफी बदलाव देखने को मिला।


बुधवार को गोवर्धन पूजन के दिन गोशाला के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर एवं आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई। गोशाला को अच्छी तरीके से सजाया गया। हवन पूजन किया गया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, गोशाला प्रभारी कुलदीप सिंह शामिल हुए।। गोशाला में गोवंश को प्रतिदिन हरा चारा, भूसा एवं चने का चोकर भी नियमित रूप से दिया जा रहा है। गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन किया गया है, जिस पर अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह एवं नगर आयुक्त सौरभ गंगवार निगरानी रखेंगे। अब देखना है कि यह अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कब तक इस तरह से गोवंश की सजकता से देख-रेख करेंगे या फिर गोशाला कुछ दिन बाद पुराने ढर्रे पर आ जाएगी। फिलहाल गोशाला में गोवंश का रख-रखाव कुछ इस तरह से है कि शायद ही जिले की अन्य किसी गोशाला में होगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here