नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कुट्टी वाला पुल, अहमद नगर निवासी सलीम पुत्र स्वर्गीय रसीद की पत्नी शकीला (48 वर्ष) बीते 22 अक्टूबर की सुबह अपने घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों के अनुसार शकीला मानसिक रूप से कमजोर हैं और बिना किसी को बताए सुबह करीब 9 बजे घर से निकल गईं।
परिजनों ने आसपास के इलाकों में, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता महिला का हुलिया इस प्रकार बताया गया है— रंग गोरा, चेहरा पतला, बाल छोटे और सफेद, कद करीब 5 फुट 5 इंच। शकीला लापता होने के समय हरे रंग के कपड़े, लाल चादर और पैरों में चप्पल पहने हुई थीं।
परिजनों ने किसी भी व्यक्ति को शकीला के बारे में जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 8979197035 पर संपर्क करने की अपील की है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment