नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। राजद के प्रदेश
महासचिव युसूफ कुरेशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ‘शुक्रवार को तहसील पहुंचें। यहां
उन्होंने मवाना चीनी मिल चलाने की मांग की। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
उपजिलाधिकारी संतोश कुमार सिंह को सौंपा।
राजद नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ने की फसल पककर तैयार हो गयी है, लेकिन अभी तक चीनी मिले नहीं चली है। चीनी मिलों के नहीं चलने से किसानों के सामने चारे का संकट पैदा हो गया है। किसान हित में चीनी मिलों का चलना अति आवश्यक है। राजद मांग करता है कि मवाना चीनी मिल एवं अन्य चीनी मिल 3 नवंबर से पहले हर हाल में चालू होनी चाहिए, अन्यथा राजद मवाना चीनी मिल को घेराव करेंगा।
कहा कि मेरठ मंडल की किनौनी, मोहउदीनपुर,
ब्रजनाथपुर, सिम्भावली, मोदीनगर, मलकपुर समेत लगभग एक दर्जन चीनी मिलों ने किसानों
का लगभग 700 करोड़ रुपया नहीं दिया है, चीनी मिलों को उक्त बकाया को ब्याज समेत
तुरन्त भुगतान कराना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जाटव, नवेद
आलम, शहंशाह आलम, जावेद एडवोकेट, हाफिज बाबर, वीरेंद्र भड़ाना, एडवोकेट फरहाद आदि
मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment