नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में मंगलवार को 'पौष्टिक अनाज- समृद्ध
किसान' की थीम पर तीन दिवसीय
अखिल भारतीय किसान मेले और पशु प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेले का शुभारंभ करते हुए किसानों को कृषि
पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी विभिन्न किसान हितैषी योजनाएं जारी की गई
हैं। मेले में आयोजित पशु प्रदर्शनी में दूसरे राज्यों से भी एक से बढ़कर एक पशु
पहुंचे। पौष्टिक अनाज पर विशेष ध्यान किसान मेले में इस वर्ष पौष्टिक अनाज को लेकर
किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण बलदेव
सिंह औलख ने कहा कि देश कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ है, परन्तु पोषण सुरक्षा पर
अभी भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने तकनीकी प्रचार-प्रसार में किसान मेलों
के महत्व पर जोर दिया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक लगातार किसानों
के साथ मिलकर 'श्री अन्न' (मोटे अनाज) फसलों के
उन्नत बीज, आधुनिक तकनीक, प्रसंस्करण और विपणन की
दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
मेले में पुनर्वास महानिदेशालय रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित सैनिकों को
पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग, मशरूम फार्मिंग जैसे
विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया और छठा प्रशिक्षण प्रगति पर है। इस दौरान
कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, वित्त नियंत्रक पंकज, डॉ. पीके सिंह, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. एसके लोधी, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. हरिओम कटियार आदि
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment