Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 7, 2025

एक सप्ताह तक चलेगा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


विश्वास राणा 
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के अंतर्गत संचालित वेंकटेश्वरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग की ओर से पांच दिवसीय मेन्टल हैल्थ अवेयरनेस वीक-2025 (06 -10 अक्टूबर) का शुभारम्भ हो गया।

पांच दिनों तक चलने वाले इस मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में इस वर्ष की थीम समुदाय के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा एवं सहयोग विषय से सम्बंधित एक दर्जन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, डीन मेडिकल डा. संजीव भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश जी. मेहता, विभागाध्यक्ष मनो रोग डा. संदीप चौधरी आदि ने किया। छात्रों द्वारा एक सुरीला गीत प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसने वातावरण को सकारात्मकता और उर्जा से भर दिया।

संचालन डा. कृति कंवर तथा डा. श्रेया शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. चित्रजित सिंह जुनेजा, डा. कृति तंवर, डा. विवेक पाठक, डा. स्नेहांगी, डा. विदिशा, डा. गजल, डा. मयंक, डा. प्रेरणा, डा. श्रेया, डा. अनमोल एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here