Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की रबी फसलों हेतु रणनीति पर चर्चा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की संयुक्त रबी उत्पादकता गोष्ठी में शासन स्तर से प्रमुख सचिव (कृषि) रविन्द्र के साथ आयुक्त सहारनपुर मण्डल, कृषि निदेशक उप्र, उद्यान निदेशक उप्र के साथ-साथ मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृषि, उद्यान, सहकारिता, बिजली, सिंचाई तथा ट्यूबवेल विभाग के अधिकारियों सहित लगभग 1400 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आयुक्त सहारनपुर मण्डल एवं आयुक्त मेरठ मण्डल के प्रभारी के रूप में जिलाधिकारी मेरठ डा० वी०के० सिंह द्वारा मण्डल की रबी फसलों हेतु रणनीति पर चर्चा की गयी। निदेशक उद्यान एवं निदेशक कृषि उ०प्र० द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग की विभिन्न नवीन योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शासन के प्रतिनिधि प्रमुख सचिव (कृषि) रविन्द्र द्वारा शासन की कृषि की नवीन नीतियों, योजनाओं के बारे में बताया। उन्होनें कहा सभी कृषक प्रत्येक दशा में अपनी फार्मर रजिस्ट्री (फार्मर आई०डी०) बनवा लें क्योंकि आगामी दिनों में किसान को खाद, बीज, योजनाओं का लाभ फार्मर आई०डी० बनने के बाद ही मिलेगा, माह मार्च में आने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त भी उन कृषकों को नहीं मिलेगी, जिन्होनें फार्मर आई०डी० नहीं बनवायी होगी। इसके अलावा प्रमुख सचिव कृषि द्वारा कहा गया कि जिलों में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन कृषकों को संतुलित मात्रा के आधार पर ही खाद लेना चाहिये। किसान संतुलित मात्रा से 05 गुना अधिक खाद डाल रहे है। इसलिये लागत बढ़ रही है एवं कृषि भूमि का स्वास्थ्य गिर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक मन लगाकर खेती करें। खेती का कोई विकल्प नहीं है।

गोष्ठी में सभी 09 जनपदों के कृषकों के द्वारा अपनी समस्यायें उठायी गयी। ग्राम बाफर मेरठ के कृषक राजकुमार सांगवान द्वारा सहकारिता समिति द्वारा खाद लेने पर 270 रूपये की रसीद काटे जाने का मुद्दा उठाया। पदम श्री प्राप्त सहारनपुर के कृषक सेठ पाल सिंह द्वारा सहारनपुर एवं मेरठ में पोपलर हेतु प्लाईवुड की फैक्ट्री लगाने का सुझाव दिया। कृषि वैज्ञानिक विकास मलिक द्वारा गन्ने में सहफसली खेती की तकनीकी जानकारी दी। प्रदर्शनी लगाकर कृषकों को जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी, मेरठ राजीव कुमार सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here