नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल में युवा कल्याण विभाग मेरठ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) 2025-26 के अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा हस्तिनापुर का शुभारंभ किया गया।
ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह गुर्जर व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन पूनिया तथा विद्यालय डायरेक्टर रविंद्र चौधरी मौजूद रहें, जिन्होंने ने सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया। परीक्षितगढ़, मवाना व हस्तिनापुर ब्लॉक स्थित विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व कबड्डी खेल में खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर सचिन कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मेरठ) व अखिल कुमार, मोहित कुमार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment