नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में शुक्रवार को “मॉडल टीकाकरण केन्द्र एवं कोल्ड चेन पाइन्ट“ का उद्घाटन डॉ. हिमानी अग्रवाल (सदस्य, राज्य महिला आयोग), लखनऊ एवं संस्थान की सीईओ) तथा सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के पश्चात् गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नई दिल्ली एवं लखनऊ से आए हुए अधिकारी द्वारा संस्थान की काफी प्रशन्सा की गयी। कहा कि यह जन-मानस के स्वास्थ के लिए एक अच्छी पहल है।
संस्थान के महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा ने टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में बताया। मॉडल टीकाकरण केंद्र के बन जाने से आस-पास के क्षेत्र के समस्त गर्भवती महिला एवं बच्चों को टीकाकरण की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। जिससे जनपद की नियमित टीकाकरण कायक्रम की प्रगति में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में संस्थान की सहायक प्रबंध निदेशक एवं रेडियोडाग्नोसिस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शैलेश कुमार गोयल, चिकित्सा अधिक्षक डॉ. अमिता गर्ग, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. दया चन्द, स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. स्मिता शर्मा, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पन्त, डॉ. अतुल कुमार, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दृष्टि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment