Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभाग के प्रोफेसर्स ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा नए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर चरित्र निर्माण एवं शैक्षिक विकास पर विशेष ध्यान देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।

यह कार्यक्रम बैच 2025-26 के नए छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित किया गया था, जिसे विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के दौरान फ्रेशर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा विभिन्न मनोरंजक खेल, नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को विभाग की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराना, आपसी सहयोग, सौहार्द एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देना रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here