Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव पर गाँव-गाँव चलेगा संपर्क अभियान


-घाट में हुई धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की बैठक, 12 नवंबर तक होगी बैठकें

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा स्थानीय बौद्धिक परामर्श बैठक का आयोजन ग्राम घाट किया गया। संयोजक प्रधानाचार्य योगेन्द्र पाल रहें।

कार्यक्रम में धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र एवं मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना ने सबसे पहले भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। उसके बाद बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। 19 नवंबर से 27 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा धन सिंह कोतवाल का जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस बार जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों की विषय वस्तु क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव द्वारा 1857 से 1867 तक शहीद हुए एक करोड़ क्रांतिकारियों को नमन करना है। इसी उद्देश्य को लेकर जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों की सफलता के लिए गांव, कस्बा एवं मोहल्ले में स्थानीय बौद्धिक परामर्श बैठक आयोजित की जा रही हैं। बैठकें 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 12 नवंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी।

धनसिंह कोतवाल के बारे में बताया
शुक्रवार को हुई स्थानीय बैठक में डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि 27 जून को बरेली ब्रिगेड को गंगा पार करने के लिए तीन मोर्चो पर हिंदुस्तानी अंग्रजों से लड़े। पहला मोर्चे पर राव कदम सिंह ने गढ गंगा पर बना नाव का पुल जो अंग्रजों ने तोड दिया था, उसको पुनः बनाकर बरेली ब्रिगेड को गंगा पार कर दी। दूसरा मोर्चा चौधरी श्यामल सिंह ने यमुना के ऊपर बने नाव के पुल को तोड़कर अंग्रेजी की सेना को पार नहीं होने दिया। तीसरा मोर्चा गंगोह सहारनपुर में फतवा गुर्जर ने देहरादून से आ रही अंग्रेजों की सेना को जबर्दस्त मुठभेड़ करके अपना बलिदान देकर उसको वही रोक दिया गया। 27 जून 1857 को यह तीन घटनाएं एक साथ घटित होने से अंग्रेज बुरी तरह से बोखला गए।

अंग्रेजों को कैसे पता कोतवाल के बारे में
अंग्रेजों ने पता लगा लिया कि इन तीनों घटनाओं को संयोजित करने वाला हमारा पुलिस का अफसर धनसिंह कोतवाल है। धनसिंह कोतवाल को दंड देने के लिए 4 जुलाई 1857 को धनसिंह कोतवाल के गांव पांचली पर तोपों से आक्रमण किया गया, जिसमें 400 से ज्यादा आदमी मारे गए।

27 नवंबर को मनाया जाएगा जन्मोत्सव
इन बैठकों के द्वारा ग्राम मोहल्ला स्तर तक धनसिंह कोतवाल तथा अन्य क्रांतिकारी के बारे में जन सामान्य को अवगत कराना है। जन्मोत्सव कार्यक्रम में 27 नवम्बर को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करना है। बैठक में सत्येंद्र कुमार भड़ाना, योगेंद्र पाल सिंह, भोपाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार, अमरपाल, हरेंद्र कुमार, चमन सिंह, जगबीर सिंह, धर्मवीर सिंह, कालूराम, महावीर सिंह, मांगेराम, रतन सिंह, रविंदर, मदनपाल, गौरव, लक्की, अनुपाल, सोनू, प्रिंस, आकाश, अंकित, सागर गुर्जर, अंकित, आशु, दीपांशु, आरव, नरेंद्र, कपिल शर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता चौधरी राम भूल सिंह ने की। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here